PM Kisan Registration New: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंदर अभी गवर्नमेंट की तरफ से रिसेंट उन्नीसवीं किस्त का जो पैसा आपको ट्रांसफर किया गया है। इस किस्त के साथ ही में नए किसानों की जो रजिस्ट्रेशन है वो भी गवर्नमेंट ने स्टार्ट कर दी है।
तो अगर आपको अभी तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंदर जो दो दो हज़ार रुपए की किस्तें दी जाती है उसका बेनिफिट नहीं मिला है तो आप अपना जो रजिस्ट्रेशन है ऑनलाइन प्रोसेस से कर सकते हो। अभी प्रोसेस में कुछ चेंज हुए हैं किस तरीके से आपको रजिस्टर करना है जिससे की आपका जो फॉर्म है वो रिजेक्ट ना हो यहाँ पर लेटेस्ट प्रोसेस दिखाने वाला हूँ।
Registration process
Step 1: सबसे पहले तो आपको अपना जो browser है वो ओपन करना है। यहाँ पर आपको सर्च करना है PM Kisan तो हमारे सामने इसकी जो ऑफिशियल वेबसाइट है आ जाएगी।
Step 2: उसके बाद आप सभी को फार्मर कॉर्नर के सेक्शन में आना है आपको यहाँ पर एक ऑप्शन मिलेगा न्यू फॉर्मर रजिस्ट्रेशन का हम इसपे क्लिक करेंगे।

Step 3: इसके बाद एक फॉर्म ओपन होगा उसे फिल करदेना हे कैप्च कोड दल कर get OTP पर क्लिक कर देना हे। ऐप के मोबलिब फोन में एक OTP गया होगा उसे फिल करके captcha code डाल कर submit के ऊपर क्लिक कर देना हे।
जैसे सबमिट के ऊपर क्लिक करेंगे और एक ऑप्टॉप आयेगा उसे फुल करके verify aadhar OTP के ऊपर क्लिक करदेना हे।
Step 4: उसके बाद ओर एक फॉर्म ओपन होगा जिसमें आप का कुछ डेट्स ऑटोमैटिक फिल होगया होगा ओर जो इनफॉर्मेशन नहीं फिल हुआ हे उसे फिल कर देना हे। एक बात आपको land registration I’d enter करना होगा ।
Step 5: उसके बाद आपको नीचे आना हे और single ऑप्शन को सलेक्ट करके add option में क्लिक करदेना हे। उसके बाद आपके सामने ओर एक पेज ओपन होगा इसमें आपको जमीन का इनफॉर्मेशन दे देना हे।
- Khata no
- Khasra no
- Area
- Land transfer status
- Land transfer details
- Land date
इस सारे इनफॉर्मेशन फिल करके pattani/rfa को no करके add के ऑप्शन पे क्लिक करदेना हे। उसके बाद uplode support document में जिस जमीन का अपने इनफॉर्मेशन दिया हे उस जमीन का फोटो uplode कर देना हे और save पर क्लिक कर देना हे।
Land Registration Id जनरेट Process
Step 1: आपको क्या करना हे सबसे पहले brwser एक ओपन करना हे और सर्च करना हे bhulekh.
Step 2: उसके बाद आपका जो district, tahasil, village select करना हे। ऑटोमैटिक न्यू पेज ओपन होगा आपका जो जमी नो इस में दल कर इंटर कर देना हे।
Step 3: उसके बाद आपके सामने इस जमी का जो land registration I’d हे ओ जनरेट हो कर जाता हे।

From Approve process
अब यहाँ पर आप सभी का जो registration है वह sucessful हो चुका है। गवर्नमेंट के पास में आपकी जो application है verification के लिए जा चुकी है। अब यहाँ पर एक बार इसको review किया जाएगा अगर सारी चीज़ें सही पाई जाती है तो आपका जो नाम है पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंदर जो भी फार्मर जुड़े हुए है उसी के अंदर आपका जो नाम है सम्मिलित हो जाएगा।
From Status Check
Step 1: आप दोबारा से इस पोर्टल पर आओगे। तो एप्लाई करने वाले ऑप्शन के बगल में ही आपको एक ऑप्शन मिल जाएगा। status of self registration csc farmers वाला इसपे क्लिक करोगे।
Step 2: इसके बाद में आप सभी को अपना जो आधार नंबर है यहाँ पर एंटर करना होगा captcha code जो भी दिखाया जाएगा सेम फिल करोगे सर्च के option पर क्लिक करोगे तो यहाँ पर आप सभी के सामने आपके एप्लीकेशन का जो भी करेंट स्टेट होगा आ जाएगा।

Conclusion
नाम शामिल होने के बाद में नेक्स्ट टाइम जब भी गवर्नमेंट की तरफ से कोई भी बेनिफिट अन्य किसानों को दिया जाएगा तो इसी के साथ में आप सभी को भी इस योजना के अंदर फ्यूचर के जो भी बेनिफिट है आपको मिलना शुरू हो जाएंगे। तो देखा आपने इस तरीके से हम पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंदर अपना जो रजिस्ट्रेशन है ऑनलाइन प्रोसेस से कर सकते हैं।