Aadhar Card Document Update New: आधार कार्ड को update करने की जो last date है 14 Jun 2025। तो अगर आप एक आधार कार्ड होल्डर हो तो आपको भी अपने आधार को समय रहते update कर लेना चाहिए क्योंकि आधार आज की date में हर जगह पर लगता है किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेना हो, bank account ओपन कराना हो या फिर कहीं पे भी कोई कायक कराना हो। तो बगैर आधार के ये posible नहीं होता है। तो कैसे आप अपने आधार को अपडेट कर सकते हो जिससे की आपका जो आधार है जल्दी से अपडेट हो जाए।
आधार Update कैसे करे (फुल प्रोसेस)
Step 1: सबसे पहले तो हमें अपना जो Browser है वो ओपन कर लेना है। यहाँ पर हमें। सर्च करना है UIDAI जैसे हमने सर्च किया है तो हमारे सामने आधार कार्ड की जो Offical website आजाएगा उसे क्लिक कर देना हे।

Step 2: सबसे पहले तो menu का जो सेक्शन दिया गया है थ्री डॉट के icon पर आप क्लिक करोगे तो यहां पर माई आधार का जो section मिलता है इसपे आपको एरो के icon पर क्लिक करना है। कई सारे option आएंगे। यहाँ पर आपको update your aadhar का जो option दिखता है इस पर क्लिक करना है।

Step 3: यहाँ पर ये document अपडेट वाला जो ऑप्शन है इस पर क्लिक करना है। अपडेट करने केलिए click per proceed के ऊपर क्लिक करना हे। यहाँ पर आपको अपना जो आधार नंबर है enter करना है। यह जो captcha code दिखाया गया है ये जैसा भी है same आपको एंटर करना है और login with otp वाले आइकॉन पर क्लिक करना है।

Step 4: हमारे मोबाइल फोन पर एक verification के लिए ओटीपी आएगा जो कि हम यहाँ पर दर्ज करेंगे और लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। तो इस तरीके से हम आधार के जो portfolio के अंदर लॉगिन हो चुके हैं।
Step 5: यहाँ पर आपको इस आधार के अंदर अपने जो डॉक्यूमेंट है अपडेट करने के लिए यहाँ पर पहला ही ऑप्शन मिल जाता है document अपडेट करने का उसके ऊपर क्लिक करदेना हे। और यहाँ पर हम next के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे और process फ्लो आएगा इसको भी हम लाइव देखने वाले हैं यहां पर भी नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
Document upload
तो यहाँ पर हम verify के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे yes के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। तो अब हमारे सामने document अपलोड करने का जो ऑप्शन है वो आ चुका है । उसके बाद proof of identity ओर proof of address मे जो ने document अपलोड करना चाहते हो उसे सलेक्ट करके अपलोड कर देना हे। आपको ध्यान रखना है document जो भी आप अपलोड कर रहे हो वो क्लियर तरीके से अपलोड होना चाहिए नहीं तो आपका जो फॉर्म है वह रिजेक्ट हो सकता है।
अपलोड हो चुका है i hereby के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे Next की तब पर क्लिक करेंगे एक पॉप उप आएगा जहां पर पूछा जाता है कि ये जो document आपने अपलोड किए हैं आपके नेम से एक्जैक्ट मैच करने चाहिए। उसके बाद okay के ऊपर क्लिक कर देना हे।
Payment
यहाँ पर document अपडेट करने के लिए वैसे तो फीस payment करने का ऑप्शन आता था लेकिन अभी आप देखोगे की गवर्नमेंट की तरफ से ये जो सर्विस है लिमिटेड टाइम के लिए फ्री कर दी है तो यहाँ पर अभी आपको कोई चार्ज देने की जरूरत नहीं है। 14/06/2025 तक आप अपने आधार कार्ड में डॉक्यूमेंट फ्री में ही अपडेट कर सकते हो।
हम यहाँ पर submit के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे और थोड़ा सा आप यहाँ पर वैट करोगे तो आप सभी के सामने आपका जो Transaction Reference नंबर है जनरेट हो करके आ जाता है।आपका एन नंबर जनरेट हो चुका है आपके document को अपडेट करने की जो रिक्वेस्ट है वह register हो चुकी है। हमें कोई भी फीस पेमेंट करने की जरूरत नहीं पड़ी है। यहाँ पर जो पावती स्लिप आती है इसको डाउनलोड कर लेना हे।
Approve details (कब अप्रूव होगा)
आपके आधार के अंदर document अपडेट करने की जो रिक्वेस्ट है गवर्नमेंट के पास में जा चुकी है इसको उनकी तरफ से रिव्यू किया जाएगा और उसके बाद में आपके आधार के अंदर आपके जो document है अपडेट हो जाएँगे उसके बाद में बिना किसी परेशानी आगे भी आप अपने आधार को कहीं पे भी इस्तेमाल कर सकते हो।
Status Check
तो यहाँ पर आप सभी लोग dashboard पर दोबारा से आओगे तो यहाँ पर रिक्वेस्ट का एक सेक्शन मिलेगा नीचे की तरफ, कंप्लीटेड का जो ऑप्शन है आ जाएगा कंप्लीटेड का जो मैसेज है आते ही आपके आधार कार्ड में आपके जो डॉक्यूमेंट है अपडेट हो चुके हैं। आप बिना किसी परेशानी के आप अपने आधार को कहीं पे भी इस्तेमाल कर सकते हो।

Conclusion
तो देखा आपने इस तरीके से हम अपने आधार के अंदर अपने रिसेंट डॉक्यूमेंट को अपडेट करके अपनी जो कायक है वो कर सकते हैं। अब गवर्नमेंट का कहना ये है कि भाई आधार हर जगह पर लगता है तो ये समय समय पर अपडेटेड होना चाहिए।
तो अगर आपने काफी दिनों से अपने आधार के अंदर कोई भी करेक्शन नहीं कराया तो ये काम जरूर कर लो जिससे की आपके आधार के अंदर जो भी इन्फॉर्मेशन है वो गवर्नमेंट वैलिडेट कर ले और इसके बाद में आप बिना किसी परेशानी कहीं पर भी अपने आधार को उसे कर पाओगे।