काम के बीच भूल गए मैसेज? WhatsApp का ‘Remind Me’ फीचर करेगा याद दिलाने का काम

अगर आप अक्सर काम में बिजी रहते हैं और WhatsApp पर आए मैसेज का जवाब देना भूल जाते हैं, तो आपके लिए एक नया फीचर जल्द ही मददगार साबित हो सकता है। इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने हाल ही में ‘Remind Me’ फीचर को बीटा टेस्टर्स के लिए रोल आउट किया है। यह फीचर खास तौर पर उन यूजर्स के लिए है जो किसी मैसेज को पढ़ तो लेते हैं लेकिन तुरंत रिप्लाई नहीं कर पाते।

क्या है WhatsApp का Remind Me फीचर?

यह फीचर आपको किसी पढ़े गए मैसेज के लिए रिमाइंडर सेट करने की सुविधा देता है। यानी अगर आपने मैसेज पढ़ लिया है लेकिन उस समय जवाब देना संभव नहीं है, तो आप उसके लिए रिमाइंडर लगा सकते हैं। तय समय पर WhatsApp आपको नोटिफिकेशन भेजेगा ताकि आप उस चैट को फिर से देख सकें और रिप्लाई करना न भूलें।

कैसे करें इस्तेमाल?

अगर आप iOS या Android पर WhatsApp का बीटा वर्जन चला रहे हैं, तो इस फीचर को इस्तेमाल करने का तरीका काफी आसान है।

  1. अपने स्मार्टफोन पर WhatsApp खोलें।
  2. टेक्स्ट मैसेज बॉक्स के राइट साइड वाले send button को लॉन्ग-प्रेस करें।
  3. स्क्रीन के टॉप-राइट कॉर्नर में मौजूद तीन-डॉट मेन्यू पर टैप करें।
  4. यहां आपको Remind Me का विकल्प मिलेगा।
  5. WhatsApp एक पॉप-अप विंडो दिखाएगा जिसमें चार प्रीसेट टाइमर होंगे – 2 घंटे, 8 घंटे, 24 घंटे या कस्टम।
  6. आप इनमें से कोई भी चुन सकते हैं या फिर कस्टम डेट और टाइम सेट कर सकते हैं।

इस तरह आप आसानी से किसी भी मैसेज के लिए रिमाइंडर लगा सकते हैं और बाद में उसे रिप्लाई करना याद रख पाएंगे।

कब मिलेगा सभी यूजर्स को?

फिलहाल यह फीचर बीटा वर्जन में उपलब्ध है। उम्मीद है कि आने वाले महीनों में WhatsApp इसे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर देगा। यह फीचर खासकर उन लोगों के लिए उपयोगी होगा जो बिजी शेड्यूल में मैसेज मिस कर देते हैं।

निष्कर्ष

WhatsApp का Remind Me फीचर यूजर्स को मैसेज रिप्लाई करने की आदत को आसान बनाने वाला है। यह न सिर्फ कामकाजी लोगों के लिए बल्कि उन यूजर्स के लिए भी मददगार होगा जो अक्सर मैसेज पढ़कर भूल जाते हैं। आने वाले समय में यह फीचर WhatsApp के सबसे उपयोगी टूल्स में से एक साबित हो सकता है।


Author

  • My Full Name Is Ashutosh Behera staying in India, My Education is Degree Complete And Active in social Platfrom is Youtube and Facebook and Other. My Age 21,this site is provide education and new latest news.

    View all posts

Leave a Comment