केले से बालों को मिलेगा खास पोषण और फायदे

मानसून में बालों की देखभाल कैसे करें बरसात के मौसम में पोषण की कमी से बाल कमजोर और डैमेज हो जाते हैं। इस दौरान बालों से जुड़ी कई और समस्याएं भी सामने आती हैं।

केले से बालों की देखभाल बालों को मजबूत और हेल्दी बनाने में केला बेहद लाभकारी है। यह न सिर्फ खाने में पौष्टिक है, बल्कि बालों के लिए भी एक सुपरफूड माना जाता है।

बालों पर केले के फायदे केले से बना हेयर मास्क बालों में लगाया जा सकता है। आइए जानते हैं, बालों पर केले के इस्तेमाल से मिलने वाले खास लाभ।

बालों को बनाएं मुलायम और चमकदार केले में पाए जाने वाले प्राकृतिक तेल बालों को सिल्की और शाइनी बनाते हैं। यह हेल्दी बालों के लिए एक प्राकृतिक उपाय है।

ड्राई बालों को मिलेगा नमी केले का हेयर मास्क स्कैल्प को मॉइस्चराइज कर रूखापन और खुजली दूर करता है।

बालों की जड़ों को बनाएं मजबूत केले में पाए जाने वाले विटामिन A, B और E जड़ों को गहराई से पोषण देते हैं और टूटने से बचाते हैं। यह बालों के स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी है।

प्राकृतिक कंडीशनर का असर बाल धोने से पहले केले का हेयर मास्क लगाने से बालों को नैचुरल कंडीशनिंग मिलती है।

रूसी से छुटकारा केले में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-माइक्रोबियल गुण डैंड्रफ को कम करने में सहायक होते हैं।

बालों पर केले का इस्तेमाल कई लाभ देता है।