Stranger Things 5: ओटीटी पर आने वाला है फाइनल चैप्टर, भारत में कब देख पाएंगे?

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हॉलीवुड की सबसे चर्चित वेब सीरीज Stranger Things का पांचवां और आखिरी सीजन अब रिलीज के लिए तैयार है। भारत में दर्शकों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है, क्योंकि कुछ ही घंटों बाद यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने लगेगी।

Preparing your download…
Your download will be ready in 15 seconds.

भारत में कब और कहां देख पाएंगे नया सीजन?

Stranger Things 5 को भारत में 27 नवंबर की सुबह 6:30 बजे से नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकेगा। वहीं, विदेशों में यह सीरीज 26 नवंबर से ही स्ट्रीम कर दी जाएगी। मेकर्स ने इस बार रिलीज को खास बनाने के लिए इसे तीन हिस्सों में बांटा है।

  • वॉल्यूम 1: 26 नवंबर 2025 को रिलीज होगा, जिसमें 4 एपिसोड शामिल हैं।
  • वॉल्यूम 2: 25 दिसंबर 2025 को आएगा, इसमें 3 एपिसोड होंगे।
  • फाइनल वॉल्यूम: 1 जनवरी 2026 को रिलीज होगा, जिसमें आखिरी एपिसोड दिखाया जाएगा।

इस तरह कुल 8 एपिसोड में Stranger Things 5 की कहानी पूरी होगी।

क्यों है इतना क्रेज?

पिछले चार सीजन से यह सीरीज दर्शकों को सुपरनेचुरल थ्रिलर और रोमांचक कहानी के जरिए बांधे हुए है। मिली बॉबी ब्राउन और बाकी स्टारकास्ट की परफॉर्मेंस ने इसे हॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय वेब सीरीज में शामिल कर दिया है। यही वजह है कि भारत में भी इसके फैंस बेसब्री से नए सीजन का इंतजार कर रहे हैं।

आखिरी सीजन में क्या खास होगा?

मेकर्स ने इस बार कहानी को और ज्यादा रोमांचक बनाने के लिए हॉलिडे सीजन को ध्यान में रखकर रिलीज शेड्यूल तय किया है। तीन हिस्सों में बंटा यह सीजन दर्शकों को लगातार जुड़े रहने का मौका देगा। साथ ही, यह सीजन Stranger Things फ्रेंचाइजी का अंतिम अध्याय होगा। यानी इसके बाद इस सीरीज का सफर खत्म हो जाएगा।

निष्कर्ष

भारत में Stranger Things 5 की रिलीज को लेकर उत्साह साफ दिखाई दे रहा है। नेटफ्लिक्स पर 27 नवंबर की सुबह से यह सीरीज उपलब्ध होगी और दर्शक इसे आसानी से देख सकेंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि यह आखिरी सीजन अपने फैंस की उम्मीदों पर कितना खरा उतरता है।


Author

  • My Full Name Is Ashutosh Behera staying in India, My Education is Degree Complete And Active in social Platfrom is Youtube and Facebook and Other. My Age 21,this site is provide education and new latest news.

    View all posts

Leave a Comment